पिस्टल से काटा केक, रौब दिखाने को बीच सड़क गाड़ी खड़ी कर हुल्लड़बाजी, देखें VIDEO
Dec 24, 2022, 13:18 PM IST
अलीगढ़ : अलीगढ़ में एक बर्थडे पार्टी में पिस्टल से केक काटने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि सड़क के बीचो-बीच कार खड़ी कर सचिन कौशिक नाम का युवक केक काट रहा है. केक काटने के बाद सचिन ने असलहा लहराकर प्रदर्शन भी किया. यह घटना कार्सी थाना क्षेत्र के पीएसी इलाके की बताई जा रही है.