युवक को पेड़ से बांधकर दी गई तालिबानी सजा, महिलाओं-पुरुषों ने जमकर लाठियों से पीटा, Live वीडियो वायरल
Jul 28, 2022, 15:45 PM IST
प्रमोद कुमार/अलीगढ़: पुरानी रंजिश के चलते युवक को दबंगों ने पेड़ से हाथ-पैर बांधकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा है. वीडियो में महिलाएं मारपीट करती हुई नजर आ रही हैं. घायल युवक को मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि आधा दर्जन से अधिक महिला और पुरुषों ने पीटा है. हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में भी ले लिया है. टप्पल क्षेत्र के गांव फौजुआ की घटना. जानकारी के अनुसार दीपचंद कश्यप ने आरोप लगाया कि पड़ोसी दबंग दिनेश , भीमसेन, कपिल, विपिन व अन्य लोग रंजिश मानते हैं. जिसके चलते मुझे पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा गया है. ये वायरल वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें गठित की गई हैं. एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.