इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल सील, प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड की साजिश यही रची गई
Mar 06, 2023, 17:09 PM IST
उमेश पाल हत्याकांड की साजिश की जगह सील.पुलिस प्रशासन ने सील किया मुस्लिम हॉस्टल (Muslim boarding hostel) .इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) से संबद्ध है हॉस्टल. इसी मुस्लिम हॉस्टल में रची गई थी साजिश. अवैध तरीके से हॉस्टल में रहता था सदाकत अली.उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा एक्शन, पुलिस ने AU के मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल को किया सील.