Almora News: अल्मोड़ा में 100 फीट गहरी खाई में गिरी 42 यात्रियों से भरी बस, 36 की मौत
Almora News: अल्मोड़ा के मार्चुला में एक बस 100 फीट गहरी खाई में गिरी, जिसमें 42 यात्री सवार थे. घटना सुबह 8:00 बजे हुई. अल्मोड़ा एसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि मौके पर टीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीमें रवाना हो गई हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अब तक 36 लोगों की मौत हुई है और 20 घायल हैं. मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. जिला प्रशासन ने तेजी से राहत और बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुःख व्यक्त किया और जिला प्रशासन को तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. घटना की जांच के लिए समिति गठित की जाएगी.