Almora News: ऑफ रोडिंग का लड़कों पर चढ़ा जुनून, रामगंगा नदी में घुसा दी थार, तेज बहाव में बहने गई कार
Oct 03, 2023, 13:39 PM IST
Almora Viral Video: हरियाणा और दिल्ली से आए पर्यटकों की कार रामगंगा नदी में बह गयी। गुणगांव व दिल्ली निवासी तीन दोस्त सोमवार को थार वाहन से घूमने आए थे। इस दौरान मरचूला झूला पुल के पास उन्होंने कार से रामगंगा नदी को पार करने की कोशिश की। रामगंगा नदी के तेज बहाव में चालक ने कार से संतुलन खो दिया। देखते ही देखते कार तेज बहाव में बहने लगी। युवकों की किस्मत अच्छी थी कि कार एक बड़े पत्थर से टकरा कर अटक गई।