Jasmin-Aly: जैस्मिन के परिवार संग दिखे अली गोनी, शादी के सवाल पर दिया ये जवाब
Jasmin-Aly: बिग बॉस के बाद से अली गोनी और जैस्मिन भसीन की जोड़ी हिट हो गई है. दोनों को वेकेशन से लेकर दोस्तों की शादियों तक में एक साथ देखा जाता है. ऐसे में फैंस भी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर कब जैस्मिन और अली एक होंगे. अब जैस्मिन और उनके परिवार के साथ अली गोनी को स्पॉट किया गया है. जानकारी के मुताबिक, एक साथ बैठकर टाइम स्पेंट करने और इंजॉय करने के लिए चारों लोग डिनर के लिए गए थे. बाहर निकलते वक्त जैस्मिन के हाथ में भी खाने का पैकेट देखा गया. मीडिया के सामने जैस्मिन और अली ने जमकर पोज दिए.