अमरजीत जयकर ने सुनाया `पसूरी` गाने का भोजपुरी वर्जन, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल, Watch
Apr 28, 2023, 17:22 PM IST
Pasoori Song Bhojpuri Version Song: सोशल मीडिया पर सिंगर अमरजीत जयकर का नया गाना जमकर वायरल हो रहा है. इसमें वे पसूरी गाने को भोजपुरी अंदाज में गाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो अमरजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो जमकर वायरल हो रहा है. लोग इसपर लगातार कॉमेंट्स कर रहे हैं. आप भी देखिए यह वीडियो.