गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज के इस वार्ड में रहेंगे अमरमणि और मधुमणि त्रिपाठी
Aug 25, 2023, 18:45 PM IST
Amarmani Tripathi: मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में उम्र कैद की सजा काट रहे पूर्व मंत्री और पूर्वांचल के बाहुबली नेता अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी का शासन के आदेश के बाद रिहाई किया गया. बता दें कि दोनों की रिहाई के लिए 25-25 लाख का मुचलका भरा गया. इसके साथ ही दोनों लोगों को 25-25 लाख का पर्सनल बॉन्ड भी भरा गया. 25 लाख के दो मुचलके और 25-25 लाख के दो जमानतदार लगे. कुल मिलाकर 1 करोड़ के पेपर भरे गए, स्पेशल वाहक रिहाई का आदेश लेकर जेल से निकाला गया. जेल से रिहाई के बाद भी मेडिकल कॉलेज में ही रहेंगे अमरमणि त्रिपाठी डॉक्टरों की मेडिकल रिपोर्ट जब तक सामान्य नहीं होगी उनका इलाज जारी रहेगा ठीक होने के बाद वह मेडिकल कॉलेज से घर जाएंगे.