Amarmani Tripath की रिहाई से समर्थकों को मिलने लगा ऑक्सीजन? देखिए जश्न का वीडियो
Aug 25, 2023, 16:59 PM IST
Amarmani Tripathi Case: मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में उम्र कैद की सजा काट रहे पूर्व मंत्री और पूर्वांचल के बाहुबली नेता अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी का शासन के आदेश के बाद रिहाई किया जाएगा । वही रिहाई के आदेश की सूचना मिलते ही बाहुबली नेता अमरमणि त्रिपाठी के समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला है महाराजगंज जनपद के नौतनवा विधानसभा स्थित पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के नौतनवा आवास पर समर्थकों के द्वारा एक दूसरों को मिठाई खिलाकर पटाखे फोड़ कर पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के रिहाई को लेकर खुशियां मना रहे हैं