Amarnath Yatra 2022: शुरू हुई बाबा बर्फानी की यात्रा, जानिए कैसे हो रहा दर्शन
Jun 30, 2022, 09:28 AM IST
Amarnath Yatra 2022: जम्मू कश्मीर की बर्फीली वादियों में स्थित बाबा अमरनाथ के कपाट दो सालों के अंतराल के बाद आज से खुल गए हैं. लंबे समय के इंतजार के बाद अब से अमरनाथ धाम की यात्रा शुरू हो गई है. इस यात्रा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए से पहले तीर्थयात्री (Pilgrims) जम्मू पहुंचे. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बीते दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित की गई अमरनाथ यात्रा को एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है. यह पवित्र यात्रा कल से शुरू होने जा रही है. जिसके लिए तीर्थयात्रियों का पहला जत्था जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने जम्मू बेस कैंप के लिए रवाना किया है.