तैराकी के साथ करते हैं गजब की कलाबाजियां, ताजमहल के अंदर बंदर की हरकतें देख छूटी पर्यटकों की हंसी
Sep 07, 2022, 13:09 PM IST
मनीष गुप्ता/आगरा: दुनिया के सातवां अजूबा ताजमहल आम पर्यटकों के साथ अब पर बंदरों को भी बखूबी लुभा रहा है.यही वजह है कि ताज़महल में बंदरों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बंदर अपनी हरकतों से पर्यटकों को नुकसान भी पहुंचा देते हैं, मगर बुधवार को बंदर की गुलाटियां पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींच ही ले गई. ताजमहल के सेंट्रल टैंक पर आधा दर्जन से ज्यादा बंदर ठंडे पानी में कलाबाजियां करते नजर आए. एक बंदर पहले फव्वारे पर खड़ा हुआ और किसी अच्छे गोताखोर की तरह उल्टी छलांग लगाकर पानी मे कूद गया. उसे देख दूसरा भी तैरते हुए फव्वारे पर चढ़ा और कलाबाजी करने लगा. तीसरा बंदर तैरते हुए इधर से उधर घूमने लगा. ताजमहल देखने आए पर्यटकों ने हंसते हुए गर्मी में बंदरों के स्विमिंग स्टंट्स को अपने कैमरों में कैद किया.