Viral Video: ड्राइवर है या खतरों का खिलाड़ी, चलते ऑटो में बदल डाली स्टेपनी
Auto Driver Viral Video: अक्सर जब गाड़ी में पंचर हो जाता है तो गाड़ी को रोककर ही उसका पंचर लगाया जाता है या दूसरा स्टेपनी लगाया जाता है लेकिन क्या आपने कभी देखा है गाड़ी चलाते हुए ही स्टेपनी बदल डाले. इस वीडियो में देखिये कैसे एक ऑटो वाले ने चलते ऑटो में ही स्टेपनी को बदल डाला.