नारियल को पानी के बताशे जैसा फोड़ा, सब का मुंह खुला रह गया, Coconut Video
Coconut me lassi mila ke: इतने कठोर नारियल को काटने के लिए धारदार हथियार रखते हैं विक्रेता. लेकिन अगर कोई बंप से धमाके के साथ नारियल फोड़ दे तो क्या कहेंगे. इंडियाज गॉट टैलेंट में ऐसा ही हुआ तो शिल्पा शेट्टी और रैपर बादशाह का मुंह खुला रह गया.