महिला के कान में मकड़ी ने मचाया हड़कंप, देखिए कैसे डॉक्टरों ने बाहर निकाला
Dec 17, 2022, 13:37 PM IST
Spider in Woman Ear: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक जिंदा मकड़ी महिला के कान में दिखाई दे रही है. देखिए मकड़ी को डॉक्टरों ने कैसे जिंदा ही बाहर निकाला. जैसा कि ज्यादातर सभी लोग जानते हैं कि मकड़ी के मृत शरीर का पानी त्वचा के लिए बहुत ही घातक होता है इसलिए डॉक्टरों ने उसे जिंदा ही बाहर निकाला ताकि महिला को नुकसान ना हो.