अंबडेकरनगर में सपा को घेरने में जुटी बीजेपी और बसपा, तगड़े उम्मीदवार मैदान में उतारे
May 08, 2023, 19:18 PM IST
Ambedkanagar Nikay Chunav Result : अंबेडकरनगर निकाय चुनाव में ही अकबरपुर नगरपालिका सीट है. यहां बीजेपी से सरिता गुप्ता, सपा से शारदा राजभर और बसपा से सुरेश वर्मा मैदान में हैं. यहां समाजवादी पार्टी के पांच विधायक हैं. सपा और भाजपा के बीच बसपा भी मुकाबले में दिख रही है.