Raebareli News: अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस देखते ही देखते जलकर हुई राख, बच गई जान
Raebareli CHC Ambulance News: रायबरेली में सीएचसी परिसर के भीतर खड़ी एंबुलेंस अचानक धू-धू कर जल उठी. एंबुलेंस जलती देखकर उसके भीतर सिलेंडर आदि के विस्फोट की आशंका से इसे किसी ने बुझाने का प्रयास भी नहीं किया. जब तक दमकल वहां पहुंचती एंबुलेंस जलकर राख हो गई.