Video: 108 नंबर एंबुलेंस को बना दिया डग्गामार बस, सवारियों से लदी एंबुलेंस का वीडियो वायरल
Jaunpur Viral Video: जौनपुर के विकासखंड बरसठी के दंताव गांव में यात्रियों से भारी एंबुलेंस गांव में पहुंची जिसका कुछ जागरूक ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. आप को बता दें कि यह एंबुलेंस सदर जौनपुर से यात्रियों को लेकर बरसठी के दंताव गांव में झाड़ फूंक करवाने के लिए महिलाओं और पुरुषों को लेकर आई है. जब ग्रामीणों ने एक साथ कई लोगों को एंबुलेंस से उतरते हुए देखा तो उसका वीडियो बना लिया.