Electricity Crisis: बिजली की कटौती ने बढ़ायी किसानों की परेशानी, पानी न आने पर सूख रही फसल
Jun 12, 2023, 13:09 PM IST
बढ़ती गर्मी के सितम से लोग परेशान हैं लोगों का इस गर्मी में जीना दुश्वार हो गया है तो वही किसानों का भी गर्मी से बुरा हाल है.बिजली कटौती की वजह से ना तो ट्यूबेल चल पा रही है और ना ही किसान अपने संसाधनों से सिंचाई कर पा रहे हैं.वहीं अगर गर्मी की बात की जाए तो अमेठी में 45 डिग्री तक तापमान पहुंच रहा है, जिससे राहगीरों के साथ-साथ दुकानदारों का भी बुरा हाल है.देखिए वीडियो...