Sign Board Par PushUp Video: बिना शर्ट...होर्डिंग पर पुशअप, वायरल वीडियो देख अमेठी पुलिस ने लिया एक्शन
Sign Board Par PushUp Maarne Ka Viral Video: अमेठी को जाने वाली रोड पर लगे साइनबोर्ड पर शख्स के पुशअप मारने का एक जोखिम भरा वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. यूजर्स भी इस मंजर को देखकर जहां एक तरफ रोमांचित हैं तो दूसरी ओर लोग बंदे को ‘भाई नीचे उतरा आ’, कहते भी नजर आ रहे हैं. जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ पुलिस भी एक्शन में आ गई और वीडियो की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है. जानकारी के मुताबिक युवक का नाम सचिन है, मामला NH 931 का है. आप भी ये वीडियो देखें