Video: दुखदुरिया पूजा में अमेठी की महिलाओं के साथ शामिल हुई स्मृति ईरानी, वीडियो हुआ वायरल
Amethi Smiriti Irani News: अमेठी से भाजपा प्रत्याशी गुरुवार को स्थानीय महिलाओं के साथ दुखदुरिया पूजा में शामिल हुईं. पति की लंबी उम्र और परिवार की सलामती के लिए की जानी वाली इस पूजा में स्मृति ईरानी ने औशान मईया की कथा भी सुनी. रानीगंज बाजार में रखी गई इस पूजा में 1008 महिलाओं ने हिस्सा लिया.