बेजुबान जानवर ने खा ली गेंहू की फसल, खेत के मालिक ने बांधकर इतना पीटा.... चली गई उसकी जान
Jan 09, 2023, 14:45 PM IST
अमेठी: युवक द्वारा रस्सी से बांधकर गोवंश की निर्मम पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बेजुबान जानवर ने उसके खेत में गेंहू की फसल खा ली थी. जिसके बाद खेत मालिक ने अपने सहयोगियों के साथ घेरकर गोवंश को रस्सी से फंसा कर पकड़ा और पेड़ में बांधकर लाठियों से जमकर पीटा. खेत मालिक के पिटाई के कारण बेजुबान गौ वंश की मौत हो गई. इसका वीडियो साथ खड़े एक व्यक्ति ने बनाया. ये घटना अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के पूरे लक्षन देई गांव की है.