Amla Navmi 2022: कब है अक्षय नवमी और क्यों मनाया जाता है ये पर्व, जानें महत्त्व और पूजा विधि
Nov 01, 2022, 06:56 AM IST
Amla Navmi 2022 Date Puja Vidhi: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को आंवला नवमी पर्व मनाया जाता है इस पर्व को अक्षय नवमी के नाम से भी जाना जाता है इस साल आंवला नवमी यानी अक्षय नवमी 2 नवंबर बुधवार को मनाई जाएगी. आंवला नवमी के दिन भगवान विष्णु और आंवले के वृक्ष की पूजा का खास महत्व है. मान्यता है कि इस दिन दान आदि करने से पुण्य का फल इस जन्म में तो मिलता ही है साथ ही अगले जन्म में भी मिलता है. धर्म शास्त्रों में बताया गया है कि इस दिन आंवले के वृक्ष की पूजा करने से व्यक्ति के सभी पापों का नाश होता है. आंवले के वृक्ष की पूजा करते हुए स्वस्थ रहने की कामना की जाती है इस दिन आंवला वृक्ष की पूजा आदि करने के बाद वृक्ष के नीचे बैठकर ही भोजन किया जाता है, और प्रसाद के रूप में आंवला ग्रहण किया जाता है.