Amrapali Dubey Khesari Lal Yadav: आम्रपाली दुबे ने खेसारी संग `करीहा कोठरिया में प्यार`, वीडियो सॉन्ग हो गया वायरल
Aug 22, 2022, 19:22 PM IST
फिल्म आशिकी के बाद खेसारीलाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी फिर एक बार परदे पर इश्क लड़ाती नजर आने वाली है. दोनों की आने वाली फिल्म डोली सजा के रखना का गाना करीहा कोठरिया में प्यार रिलीज हो गया है. गाना रिलीज के साथ तेजी से व्यूज ले रहा है. जाहिर है बेहद ही हिट होने वाला है. इस गाने में आम्रपाली दुबे और खेसारी प्यार की पींगे लड़ाते नजर आ रहे हैं. और हमेशा की तरह आम्रपाली बेहद ही हॉट नजर आ रही हैं.