Amrish Puri Birth Anniversary: Mogambo के लिए अमरीश पुरी नहीं, यह कलाकार था पहली पसंद, जानें कैसे अमर हुआ यह किरदार
Jun 22, 2022, 11:15 AM IST
Amrish Puri Birth Anniversary: मुकैंबों हां वहीं मुकैंबो जो खुश हुआ था. ये डॉयलॉग बोलते ही आपके जहन में अमरीश पुरी याद आते होंगे. अमरिश पुरी ने इस किरदार में जान डाल दी और इस करदार को सदा सदा के लिए अमर कर दिया. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी की इस किरादर के लिए अमरिश कभी पहली पसंद थे ही नहीं. मतलब ये कि मुकैंबो का ये रोल पहले अनुपम खेर को मिला था. अनुपम ने शुटिंग भी शुरू कर दी थी. लेकिन उनका शेड्यूल काफी बिजी था. उनके पास कई बडे प्रोजेक्ट्स थे जिस कारण से उन्होंने इस किरदार को करने से मना कर दिया था और तब जा कर ये रोल अमरीश पुरी को मिला. साल 2005 में संसार से विदा होने वाले अमरीश पुरी की आज 90वीं सालगिरह है. इस खास दिन पर हम आपको अमरिश पूरी के 33 सालों के बालीवुड करियर के कुछ मजेदार किस्से सुनाएंगे...