Amroha के कलाकार ने Virat Kohli को दी ऐसी बधाई, कोयले से बनाया `हीरे` की तस्वीर
Amroha: उत्तर प्रदेश के अमरोहा नगर के रहने वाले युवा चित्रकार जुहैब खान ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के 50 में शतक पर अपने अनोखे अंदाज में बधाई दी. उन्होंने दीवार पर कोयले से विराट कोहली का 6 फीट ऊंचा चित्र बनाकर उनको बधाई दी. भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच में कोहली ने शतक जता है. इसके बाद अमरोहा निवासी युवा चित्रकार ने उनका कोयले से चित्र बनाकर उनको बधाई दी है और भारत के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ भी की है. देखिए वीडियो.