Amroha: इजराइल में फंसी अमरोहा की बेटी, वीडियो कॉल कर बता रही वहां के हालात WATCH
Amroha: आतंकी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के बाद कुछ भारतीय भी इजराइल में फंसे हुए हैं, जिनमें से उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले सरदार सुरेंद्र सिंह के बेटी और दामाद भी हैं. जंग के चलते उनका पूरा परिवार चिन्ता में डूबा हुआ है. अपने बेटी और दामाद की कुशलता जानने के लिए लगातार टीवी और अखबारों का सहारा ले रहे हैं., सरदार सुरेंद्र सिंह का कहना है कि उन्हें मोदी सरकार पर पूरा भरोसा है और उनकी बेटी और दामाद भी मोदी सरकार पर पूरा भरोसा रखते हैं. वह और उनके परिवार मोदी सरकार से गुजारिश कर रहा है कि जितने भी भारतीय वहां पर फंसे हुए हैं सभी को जल्द से जल्द भारत में सुरक्षित बुलाया जाए.