Leopard: किसान के बोरवेल के गड्ढे में गिरा तेंदुआ, वीडियो मचा रहा सनसनी
Amroha Viral Video: अमरोहा के एक किसान के बोरिंग के गड्ढे में तेंदुआ गिर गया. सिंचाई के लिए गए किसान के तेंदुए को देखकर होश उड़ गए. सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे गड्ढे से निकालकर अमानगढ़ रेंज में छोड़ दिया. देखिए वीडियो.