Watch Video: शहीद भगत सिंह की रैली में जानिए कैसे हुई डीजे संचालक की दर्दनाक मौत?
Sep 29, 2022, 02:36 AM IST
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रैली के दौरान दर्दनाक घटना सामने आई है. दरअसल, अमरोहा जनपद के गजरौला में शहीद भगत सिंह की रैली निकाली जा रही थी. इस दौरान बड़ा हादसा हो गया. रैली निकालने के दौरान अचानक डीजे संचालक की दर्दनाक मौत हो गई. अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र का है. आपको बता दें कि ये हादसा गजरौला थाना क्षेत्र के मंडी रोड पर हुआ. जब शहीद भगत सिंह की रैली निकाली जा रही थी. जहां रैली में शामिल डीजे संचालक अचानक किसी मकान के छज्जे से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है. देखें वीडियो...