Popular Mimicry: मिलिए मिमिक्री के शौकीन मास्टर जी से, पीएम मोदी से लेकर शाहरुख खान तक की निकालते हैं हूबहू आवाज
Sep 14, 2022, 23:44 PM IST
Mimicry of Celebrities: अमरोहा की वासुदेव कॉलोनी में रहने वाले दीपक वर्मा पेशे से शिक्षक हैं, लेकिन वह अपने शौक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई फिल्मी हस्तियों की मिमिक्री भी करते हैं. जिसकी वजह से उन्हें कई बार स्टेज पर जाने का मौका भी मिलता है. इस वीडियो में हम आपको दिखा रहे हैं दीपक वर्मा के इसी हुनर की कुछ झलकियां, जिन्हें देख आप हैरान रह जाएंगे.