Ram Mandir: नसीम की बनाई टोपी पहन राम भक्त बोलेंगे-`जय श्री राम`, जानिए क्या है खास?
Ram Mandir: जहां एक ओर अयोध्या में राम मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की भव्य तैयारियां हो रही हैं. वहीं दूसरी ओर अमरोहा के मुस्लिम कारीगर नसीम और उनके परिवार को इस मौके पर पहने जाने वाली टोपियों का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस खास टोपी पर श्री राम की तस्वीर और नाम होगा. दिल्ली से मिला ये ऑर्डर अयोध्या जाएगा.