AMU में विवादित नारे पर सपा सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क ने ये क्या कह दिया
Jan 28, 2023, 11:54 AM IST
Shafiqur Rahman Barq: सपा सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क AMU में अल्लाह-हू-अकबर के नारे पर बयान दिया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि देश का पूरा एडमिस्ट्रशन मुस्लिमों को खौफजदा करने में लगा हुआ है. शफीकुर्र रहमान बर्क ने कहा कि जज्बात में आकर मजहबी नारा लगा दिया होगा. उनका कहना है कि NCC कैडेट पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए.