Aligarh Muslim University Controversy: अब AMU स्टूडेंट्स को मिलेगी सनातन धर्म की शिक्षा, शुरू होगा नया कोर्स
Aug 05, 2022, 18:53 PM IST
Aligarh Muslim Controversy: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) एक बार फिर चर्चा में है. यूनिवर्सिटी अपने अगले शिक्षा-सत्र से सिलेबस में अन्य धर्मों के साथ-साथ 'सनातन धर्म' को भी शामिल करने जा रहा है. यूनिवर्सिटी अब तक सिर्फ इस्लामी कोर्स में ही शिक्षा प्रदान करता था. एएमयू (AMU) के प्रवक्ता एम. शाफी किदवई ने गुरुवार को कहा था कि 'इस्लामिक स्टडीज विभाग के अध्यक्ष ने कम्पेरेटिव स्टडीज पर एक कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव अगले सत्र से पेश किया जाएगा. सनातन धर्म और अन्य धर्मों के धार्मिक ग्रंथों को इस्लामी अध्ययन के साथ पढ़ाया जाएगा. साथ ही जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरी ने बीते बुधवार एक कार्यक्रम के दौरान बयान देकर सरकार से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम बदले जाने की मांग की. इस विवाद को लेकर ओर जानकारी प्राप्त करने के लिए वीडियो देखें...