Leaked MMS: कलेक्टर का अपने कार्यालय में रंगरेलियां मनाते वीडियो हुआ वायरल!
Aug 11, 2023, 08:51 AM IST
DS Gadhvi leaked MMS: मध्य गुजरात में आनंद के जिला कलेक्टर को राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इस पद का प्रभार अतिरिक्त प्रभार के रूप में उसी जिले के जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) मिलिंद बापना को सौंपा गया है. अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन और अपील), नियम, 1969 के तहत कदाचार और नैतिक अधमता के गंभीर आरोपों के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया है. एक वीडियो क्लिपिंग जिसकी उच्च स्तरीय समिति द्वारा जांच की जा रही है, को इस अभूतपूर्व कार्रवाई के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है. राज्य सरकार गढ़वी वर्ष 2008 के गुजरात एससीएस आईएएस अधिकारी हैं.