एयरपोर्ट पर आई यात्रियों को रास्ता दिखाने वाली आई AI संचालित ट्राली, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया Video
Anand Mahindra Latest Twitter Video: मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा क्रिएटिविटी और नई-नई खोजों को बहुत महत्व देते हैं. देश दुनिया में जहां भी कुछ नया और क्रिएटिव दिखाई देता है वो इसे अपने ट्विटर हैंडल पर जरूर शेयर करते हैं. इस बार आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है हैदराबाद एयरपोर्ट पर आई AI संचालित ऐसी ट्राली को जो खुद यात्रियों को बता देगी कि कहां जाना है.