Viral Video: इंसानों की यहआदत किसी पिंजरे में फंसने से कम नहीं, तोते का वीडियो शेयर कर आनंद महिंद्रा ने किया तंज
Parrot Watchin Touch Screen Video Viral: तोते को इंसानों के बोली की नकल करना अच्छा लगता है लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तोता टच स्क्रीन पर दूसरे तोतों को देख रहा है. मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि कृपया इस तोते को बताएं कि एक बार जब आप इंसानों की इस आदत की नकल करना शुरू कर देंगे, तो एक अलग तरह के 'पिंजरे' से बच नहीं पाएंगे!