बारहसिंगा और दुकान वाले का गजब प्यार, आनंद महिन्द्रा ने शेयर किया वीडियो
Nov 19, 2022, 08:18 AM IST
Anand Mahindra Share Wild Sambar Deer: प्रसिद्ध बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा अक्सर अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर करते रहते हैं. इस बार उन्होंने एक बारहसिंगा और दुकान वाले के गजब प्रेम का वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो सिग्नल वंडरबॉक्स चैनल का बताया जा रहा है. इस वीडियो में देख सकते हैं. एक बारासिंगा जंगल से रोज दुकान वाले के पास आता है और दुकान वाला उसे कुछ खाने को देता है. बताया जा रहा है कि यह बारहसिंघा का रोज का रूटीन है.