Anant-Radhika Wedding: मुकेश अंबानी के लाडले के प्री वेडिंग बैश में पहुंची हस्तियां, मार्क जुकेरबर्ग से लेकर इवांका ट्रंप तक ने बढ़ाई महफिल की रौनक
Anant-Radhika Pre Wedding Celebration: दुनिया भर की मशहूर हस्तियों ने Ethnic Wear में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेरेमनी की शोभा बढ़ाई। इवांका ट्रंप ने शानदार ढंग से एक चमकदार साड़ी पहनी थी, जबकि उनके पति ने काले रंग का कुर्ता पहना था। करीना गुलाबी रंग की चमकदार साड़ी के साथ पन्ने की बालियां और चांदी का चोकर पहने हुए नजर आईं. साक्षी धोनी ने अपने पति महेंद्र सिंह धोनी के साथ पोज़ दिया. साक्षी काली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। मार्क जुकरबर्ग, उनकी पत्नी प्रिसिला चान जुकरबर्ग ब्लैक आउटफिट में गजब ढाते दिखे.