Ancient Statue Found in Excavation:धरती फाड़कर निकले 10वीं सदी के भगवान, गांव में हो रही थी तालाब की खुदाई
Jun 05, 2022, 18:17 PM IST
औरैया जिले में एक गांव में तालाब की खुदाई के दौरान 10वीं शताब्दी की एक प्राचीन पत्थर की मूर्ति मिली है. मूर्ति के मिलते ही काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिसके बाद मूर्ति मिलने की सूचना ग्राम प्रधान को दी गई. मूर्ति प्राचीन काल की होने की वजह से ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी. वहीं जिलाधिकारी ने इस मूर्ति के मिलने की पूरी जानकारी पुरातत्व विभाग को दे दी है. इस मूर्ति को कुछ लोग सूर्य भगवान की मूर्ति को मान रहे हैं तो कुछ लोग भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति बता रहे हैं.