Viral Video: भाग खड़ा हुआ डॉगी, जब चूजे को आया गुस्सा, वीडियो वायरल
Nov 19, 2022, 00:18 AM IST
Doggy Viral Video: आपने सड़क किनारे ठेले पर अंडे का ऑमलेट बनते जरूर देखा होगा. क्या आपने कहीं देखा है कि मुर्गी के अंडे से निकलने वाला चूजा किसी डॉगी पर नाराज हो जाए. केवल नाराज ही नहीं उसे मारने को भी दौड़ा ले. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें चूजे ने बेचारे डॉगी को काफी देर तक दौड़ाया. देखें वीडियो...