Potato Price: गुस्साए किसानों ने 2500 किलो आलू से पाट दी सड़क, नहीं मिल रहा उचित दाम
Potato Price: क्या यूपी क्या बिहार आलू की पैदावार करने वाले किसानों का दर्द अब गुस्सा बनकर फूटने लगा है. बिहार में किसानों को अपनी आलू की फसल के 4 रुपये किलो के दाम भी नहीं मिल रहे हैं. इससे दुखी किसानों का गुस्सा अब सड़कों पर दिखाई देने लगा है. सोशल मीडिया पर बिहार का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देख सकते है कि किस तरह से किसानों ने करीब 25 क्विंटल आलू सड़कों पर डाल दिया. जो वाहनों की आवाजाही से कुचलते हुए दिखाई दिए.