पल्लेदार की मौत से खफा मजदूरों ने मंडी का गेट बंद किया, जाम में फंसी एंबुलेंस, देखें VIDEO
Nov 13, 2022, 22:54 PM IST
एटा कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित नवीन खाद्दान्न मंडी समिति में एक पल्लेदार की मौत होने से गुस्साए मजदूरों ने मंडी का गेट बंद कर जाम लगा दिया. इस दौरान मजदूरों ने पल्लेदारी का भी बहिष्कार किया. बताया गया कि अधिक वजन सिर पर लादने से पल्लेदार के दिमाग की नस फट गई. पल्लेदार को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया. जहां उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया गया. इस दौरान उसकी रास्ते में ही मौत हो गई. मजदूरों ने मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है. वहीं, जाम में एंबुलेंस भी फंसी नजर आई.