लिफ्ट में महिला ने ये क्या कर डाला, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
Lift Viral Video : लिफ्ट में महिला ने ये क्या कर डाला. पानी के बोतलों की क्रेट रख रही थी.फिर लिफ्ट बंद हो गई उसके सामने. पर न जानें क्यों लिफ्ट खोलने की सूझी.लिफ्ट को खोलकर नीचे घुस गई महिला.फिर बंद होती लिफ्ट के बीच फंस गई. घायल होने के बाद उसे मुश्किल से रेस्क्यू किया गया.