Animal Teaser Out: रिलीज हुआ `एनिमल` का टीजर, Ranbir Kapoor के साथ गजब लग रही हैं Rashmika Mandanna
Sep 28, 2023, 13:49 PM IST
Animal Teaser Released Now रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म एनिमल का टीजर पिछले कई दिनों से चर्चा में बना हुआ है. एक्टर के 41वें बर्थडे पर आज 28 सितंबर को फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है जो धमाकेदार है. फिल्म में रणबीर कपूर के साथ- साथ अनिल कपूर रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल भी दमदार किरदारों में नजर आ रहे हैं.