Mongoose Snake Fight: तीन नेवलों ने सांप को घेरकर बुरी तरह मारा, वीडियो वायरल
Nov 02, 2022, 14:36 PM IST
Mongoose Snake Fight Viral Video: सांप और नेवले की दुश्मनी से तो सभी वाकिफ हैं. जब भी सांप और नेवले का आमना सामना होता है तो जंग निश्चित है. लेकिन क्या आपने कभी देखा है कि एक ही सांप को कई नेवले मिलकर घेर लें और फिर उसकी हत्या कर दें. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे 3 नेवले एक कोबरा सांप को घेर लेते हैं और फिर चारों के बीच जंग शुरू हो जाती है. अंजाम क्या होता है देखिए इस वीडियो में.