अंजलि अरोड़ा ने इस ट्रेंडिंग पहाड़ी गाने पर बनाई रील, वीडियो मचा रहा सोशल मीडिया पर गदर
Anjali Arora New Viral Reel: पहाड़ी गाना गुलाबी शरारा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लगभग बड़े डांस रील बनाने वाले स्टार इस गाने पर रील बना चुके हैं. और अब काचा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा ने भी देर से ही सही इस पर डांस रील बनाकर गर्दा उड़ा दिया है. देखें वीडियो.