अंजू और नसरुल्ला ने कर लिया निकाह! पाकिस्तान में प्री वेडिंग शूट का वीडियो वायरल हुआ
anju nasrullah Video: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत गई अंजू और नसरुल्ला के निकाह की खबरें हैं. खूबसूरत वादियों में अंजू और नसरुल्ला साथ दिखे.प्री वेडिंग शूट की तरह ड्रोन से वीडियो शूट कराया गया. दोनों एक दूसरे के बेहद करीब दिखे इस वीडियो में.लेकिन अंजू और नसरुल्ला दोनों इनकार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो.