Sambhal VIDEO: संभल में मिला `मृत्यु कूप`, सच्चाई जानने के लिए नगर पालिका की टीम कर रही खुदाई
संभल/ सुनील सिंह: संभल में कुएं की खुदाई का काम शुरु हो गया है. संभल में 19 पौराणिक कूप और एक 'मृत्यु कूप' मिला है. नगर पालिका की टीम खुदाई कर रही है. मलबे और कूड़े करकट से पाट दिया गया था मृत्यु कूप. बुधवार को डी एम और एस पी ने इलाके में घूमकर लोगों से ली थी मोहल्ले में पाटे गए पौराणिक कूपों की जानकारी.हिंदू बाहुल्य इलाका है कोट पूर्वी मोहल्ला.