बच्चों को पहनाया गई अजीबोगरीब टोपी, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
Oct 28, 2022, 15:09 PM IST
Anti cheating mask: सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरे तेजी से शेयर हो रही है. वायरल हो रही तस्वीरों में कुछ बच्चे अजीबोगरीब तरह की टोपियां लगा कर परीक्षा दे रहे हैं. वायरल हो रही फोटोस् लेगाजपी शहर के बिकोल यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग का है. जहां 17 और 18 अक्टूबर में होने वाली परिक्षाओं में चीटिंग को रोकने के लिए बच्चों को एंटी-चीटिंग हैट पहनने का आदेश दिया गया. साथ ही उन्हें अपनी हैट खुद डिजाइन करने के लिए कहा गया था. इसके बाद छात्रों ने बहुत ही अनोखे डिजाइन की हैट तैयार की. उन्होंने खाली अंडे के डिब्बे जैसे घरेलू सामान और बेकार पेपर से हैट डिजाइन की.