अब ताला नहीं घर पर लगाएं ये खास पेंट, मकान पर नहीं पड़ेगी चोरों की बुरी नजर
Apr 25, 2023, 14:33 PM IST
Anti climb security paint: आपने चोरी से बचने के लिए कई उपाय अपनाए होंगे लेकिन, तब क्या हो जब आपके घर को एक अलग तरह का पेंट आपके घर की रक्षा एक गार्ड की तरह करें. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे ही एक रोचक जानकारी जिसके चलते कोई भी चोर आपके घर में घुसने की हिम्मत नहीं करेगा. देखिए वीडियो...