Video: भगवान श्रीराम की मूर्ति तोड़कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, वीडियो हुआ वायरल
Ambedkarnagar Viral Video: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में भगवान श्रीराम की मूर्ति तोड़कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश का वीडियो सामने आया है. घटना अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर फव्वारा की है, जहां चौराहे पर लगी भगवान श्रीराम की मूर्ति तोड़ते हुए एक शख्स को वीडियो सामने आया है. जैसे ही मौके पर मौजूद लोगों ने शख्स को मूर्ति क्षतिग्रस्त करते हुए देखा उन्होंने दौड़कर उस पकड़ लिया. हैरानी की बात यह है जहां यह घटना हुई वहां 24 घंटे पुलिस पिकैट लगा रहता है लेकिन फिर भी उपद्रवी ने दुस्साहस कर इस घटना को अंजाम दे दिया.